Posted by : shanu khan Friday 30 September 2016



नई दिल्लीःजियो के नेटवर्क से अगर आपभी जुड़ना चाहते हैं और सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं लैपटॉप और कंप्यूटर भी जियो की हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है. jioFi के बाद अब कंपनी ने अपना नया डिवाइस Jio Dongle (डोंगल) बाजार में उतारा है.

ट्विटर यूजर यतिन चावला ने ट्वीट करके इस डिवाइस की जानकारी दी साथ ही तस्वीर भी शेयर की है. यतिन चावला के मुताबिक ये डिवाइस रिलायंस डिजिटल स्टोर जियो सिम कार्ड के साथ उपलब्ध है. ये JioFi की तरह काम करता है. आप इसकी मदद से बिना 4G डिवाइस के भी हाईस्पीड नेट चला सकते हैं.

चावला के मुताबिक इस Jio Dongle की कीमत19,99 रुपये है.

हाल ही में कंपनी ने JioFi 2 लॉन्च कियागया था. इस डिवाइस में Oled डिस्प्ले और 2600mAh की बैटरी दी गई है. इससे पहले वाले जियोफाई 4G में 2300mAh की बैटरी दी गई थी.

कैसे करता है जियोफाई 4G हॉटस्पॉट काम

जियोफाई 4G उनके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा जो अपने घर पर कई सारे डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इस हॉटस्पॉट के जरिए कुल 10 डिवाइस कनेक्ट करके इंटरनेट चलाया जासकता है. इसे कैसे इस्तेमाल करें यो हम आपको आज बता रहे हैं
*.सबसे पहले जियोफाई 4G डिवाइस खरीदीए. इसके साथ आपको एक जियो सिमदी जाएगी. सिम को इस डिवाइस के सिमट्रे में लगाए.
*.इसके साथ ही डिवाइस पर लिखा SSID और पासवर्ड को नोट कर लें.
*.इसके बाद डिवाइस के बैक साइड में बैटरी लगा के कवर बंद करें.
*.डिवाइस को चार्ज में लगाएं. चार्ज हो जाने के बाद इसका पावर बटन ऑन करें.
*.ऑन होते ही डिवाइस पर लगी लाइट जलेगी इससे बाद इसे अपने लैपटॉप, मोबाइल से कनेक्ट करें और इंटरनेटका इस्तेमाल करें.

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Stunning Mobile Phones - Skyblue - Powered by Blogger - Designed by Shanu Khan -